20 January 2026

देहरादून सिटिज़न्स फ़ोरम का नागरिक–प्रशासन संवाद 21 जनवरी को ,चुनौती बनती शहर की बढ़ती समस्याओं पर होगी खुली चर्चा

0
IMG-20260120-WA0085

देहरादून: सिटिज़न्स फ़ोरम 21 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे दून लाइब्रेरी में नागरिक–प्रशासन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहा है  दिन प्रति दिन तेज़ी से फैलते देहरादून शहर में बढ़ती नागरिक और पर्यावरणीय चुनौतियों पर संवाद और समाधान की पहल करते हुए कार्यक्रम आयोजित हो  रहा है प्रशासन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी देहरादून को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है।
फ़ोरम के अनुसार शहर में खुले में कूड़ा जलाने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कमजोर व्यवस्था, अनियंत्रित पार्किंग, बढ़ता यातायात जाम, सड़क दुर्घटनाएं, खराब सड़कों और फुटपाथों की स्थिति, नशे की समस्या, वर्षा जल निकासी, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण, अवैध निर्माण, हरित क्षेत्रों में कमी और सार्वजनिक परिवहन की सीमित उपलब्धता जैसी गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं, जो नागरिकों की सेहत, सुरक्षा और जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही हैं।
इन मुद्दों पर समन्वित चर्चा के लिए फ़ोरम ने पुलिस के ट्रैफिक विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया है, ताकि समाधान की दिशा में साझा रणनीति तैयार की जा सके।
देहरादून सिटिज़न्स फ़ोरम का कहना है कि शहर की जटिल समस्याओं का समाधान केवल प्रशासन के प्रयासों से संभव नहीं है। फ़ोरम स्वयं को नागरिकों और प्रशासन के बीच एक प्रभावी संवाद मंच के रूप में देखता है, जहां उद्देश्य आरोप-प्रत्यारोप नहीं बल्कि समाधान आधारित बातचीत को बढ़ावा देना है।
फ़ोरम को उम्मीद है कि इस पहल से नीतिगत स्पष्टता, प्रशासनिक संवेदनशीलता और नागरिक सहभागिता को बल मिलेगा। कार्यक्रम के संयोजकों—अनूप नॉटियाल, रितु चटर्जी, जगमोहन मेंहदीरत्ता, भारती जैन और रमना कुमार—ने मीडिया और शहरवासियों से इस पहल को गंभीरता से लेने और सक्रिय सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed