6 September 2025

ऋषिकेश में गंगा उफान पर ,प्रशासन अलर्ट

0
IMG-20250903-WA0273

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें घाटों पर तैनात कर दी हैं। जवान न केवल हालात पर नज़र रख रहे हैं, बल्कि घाटों पर मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों तक भेजा जा रहा है। लाउड हेलरों से लगातार घोषणा कर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।

बीते तीन दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। इसका असर गंगा के जल स्तर पर भी पड़ा है। गंगा लगातार चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है। त्रिवेणी घाट पर आरती घाट पूरी तरह से जल मग्न है। लगातार वर्षा और बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद जल स्तर बढ़ रहा है। मंगलवार को गंगा चेतावनी निशान 339.50 मीटर को पार कर 339.84 मीटर पर पहुंच गई थी। बुधवार को भी जल स्तर और बढ़ गया।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि गंगा का जलस्तर और अधिक बढ़ सकता है, ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। निचले इलाकों और नदी तटवर्ती क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed