30 August 2025

देवभूमि अब खेलभूमि के रूप में स्थापित: मुख्यमंत्री धामी

0
IMG-20250829-WA0267

पवेलियन फुटबॉल ग्राउंड में बनेगा सिंथेटिक फुटबॉल टर्फ

देहरादून। मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाल, परेड ग्राउंड में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस–2025 समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खेल और खेल भावना समाज को ऊर्जा, अनुशासन और प्रेरणा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने अपनी स्टिक के जादू से पूरी दुनिया को भारत की खेल शक्ति से परिचित कराया और यहां तक कि हिटलर तक को देशभक्ति का असली अर्थ समझा दिया। उन्हीं के आदर्शों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक खेल शक्ति के रूप में उभर रहा है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री “खेलो इंडिया” और “फिट इंडिया मूवमेंट” जैसी योजनाओं से देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। हाल के वर्षों में भारत ने ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन ने उत्तराखंड को “देवभूमि” के साथ ही “खेलभूमि” के रूप में भी स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है। इस बार खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर पहली बार राष्ट्रीय खेलों में 7वां स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा। राज्य में अब विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है। हिमाद्रि आइस रिंक के जीर्णोद्धार से अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता यहां हो चुकी है, जो शीतकालीन खेलों के लिए मील का पत्थर साबित हुई है।

आठ शहरों में खेल अकादमियां

सीएम धामी ने बताया कि राज्य सरकार शीघ्र ही एक ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ लागू करने जा रही है, जिसके तहत आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित होंगी। इनसे हर वर्ष लगभग 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 खिलाड़ी प्रशिक्षण पाएंगे। इसके अलावा हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित हो रहा है। नई खेल नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी और खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति व निःशुल्क प्रशिक्षण जैसी सुविधाएँ दी जा रही हैं।

खिलाड़ियों का सम्मान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। राज्य सरकार ने 250 से अधिक खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को लगभग 16 करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की। पेरिस ओलंपिक–2024 में प्रतिभाग करने वाले मनदीप कौर, अमीषा रावत और मनोज सरकार को 50-50 लाख रुपये, जबकि स्वर्ण पदक विजेता शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल को 30-30 लाख रुपये की सम्मान राशि दी गई।

इसके साथ ही “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” के अंतर्गत 3,900 खिलाड़ियों और “मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत 2,199 खिलाड़ियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति की लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की राशि भी वितरित की गई।

दो बड़ी घोषणाएं

सीएम धामी ने इस मौके पर परेड ग्राउंड में एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक और पवेलियन फुटबॉल ग्राउंड में सिंथेटिक फुटबॉल टर्फ बनाए जाने की घोषणा की। साथ ही खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों मानसी नेगी को खेल विभाग तथा मोहम्मद अरशद को पुलिस विभाग में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

समारोह में खेल मंत्री रेखा आर्या, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय खेल परिषद हेमराज बिष्ट, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, निदेशक खेल आशीष चौहान सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed