ब्रेकिंग: भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र में हंगामा, कुछ समय तक स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

भराड़ीसैंण। उत्तराखंड विधानसभा के भराड़ीसैंण सत्र के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्षी दलों ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की और नियम 310 के तहत सवाल उठाए। सदन के भीतर विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे, जिसके चलते कार्यवाही बाधित हो गई।
विपक्ष की मांग थी कि सरकार कानून-व्यवस्था के सवाल पर तुरंत चर्चा कराए। हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12:30 बजे तक स्थगित कर दिया।
इस बीच, कर्णप्रयाग में भी उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्थायी राजधानी समेत अन्य मांगों को लेकर विरोध जताया। यह प्रदर्शन भराड़ीसैंण के दिवालीखाल बैरियर पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
विपक्ष के हंगामेदार रुख और सड़क पर हो रहे प्रदर्शनों से विधानसभा सत्र का माहौल गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में स्थायी राजधानी और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दे सत्र की कार्यवाही को और भी प्रभावित कर सकते हैं।