30 August 2025

प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी लोगों से सतर्क रहने की अपील की .

0
17.jpeg

देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गरज व चमक के साथ होने की संभावना है. राज्य के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भार से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली , पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने का अंदेशा जताया गया है.

इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है. बात राजधानी देहरादून की करें तो आज यहां आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. गरज व चमक के साथ कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान 31°C व 24°C के लगभग रहने की संभावना है.

गौर हो कि उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. बीते दिनों भारी बारिश से कुमाऊं और गढ़वाल के कई क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. उत्तरकाशी में बीते दिन गंगोत्री हाईवे धरासू और नालूपानी के पास भूस्खलन बंद हो गया. मार्ग बाधित होने से हाईवे के दोनों ओर लोग फंस रहे. सूचना पर मौके पर पहुंची बीआरओ द्वारा मशीनों से हाईवे को खोलने का कार्य किया गया.वहीं उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

आपदा के बाद लोग अपनों को तलाशने में लगे हुए हैं. धराली आपदा में कई घर और जिंदगियां मलबे में दफन हो गई. जिसके बाद लापता लोगों की तलाश की जा रही है. धराली आपदा के पीछे के कारणों को भी जानने के लिए वैज्ञानिक और विशेषज्ञ की मौके पर पहुंच गई है. बीते दिन भूवैज्ञानिक दल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली और हर्षिल में जानकारी जुटाई. जिसके बाद तमाम पहलुओं पर बारीकी से अध्ययन किया जाएगा. हर्षिल क्षेत्र में बनी अस्थायी झील के पानी को हटाने के लिए कार्य किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed