30 August 2025

स्वतंत्रता दिवस तैयारियों पर अधिकारियों ने लिया परेड ग्राउंड का जायजा

0
IMG-20250814-WA0155

 

देहरादून, 14 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून के परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। जिला प्रशासन ने समारोह की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बुधवार को परेड ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और नोडल अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह में मुख्य मंच, पुलिस परेड, ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राज्य आंदोलनकारियों, गणमान्य नागरिकों, महानुभावों और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए उचित बैठने व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राज्य आंदोलनकारियों, खिलाड़ियों और उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले पुलिसकर्मियों व विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। समारोह का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा ने नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के संबंध में जानकारी देते हुए समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिर, एसडीएम अर्पणा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी समेत लोक निर्माण, पर्यटन, उद्यान, पूर्ति और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed