30 August 2025

थलीसैण के आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायज़ा लेगी वाडिया संस्थान की टीम

0
IMG-20250813-WA0193

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व पुनर्वास कार्यों में तेज़ी, महाराज ने की समीक्षा●

◆वाडिया संस्थान की टीम करेगी सर्वे, प्रभावित परिवारों को शीघ्र मिलेगी सहायता: डॉ. रावत◆

*■मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हमारा लक्ष्य: जिलाधिकारी■

पौड़ी।।

हाल ही में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के त्वरित राहत एवं पुनर्वास हेतु बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं डॉ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत राशि उपलब्ध करायी जाय तथा आवश्यक सेवाओं की बहाली में तेजी लायी जाय।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रभावित गांवों में मूलभूत सुविधाओं की बहाली प्राथमिकता है। उन्होंने मोटर मार्गों की कनेक्टिविटी बनाए रखने, विद्युत लाइनों की मरम्मत, पेयजल योजनाओं की शीघ्र बहाली, पशुपालन हेतु चारा-भूसा आपूर्ति, तथा कृषि नुकसान की भरपाई के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ति विभाग को पर्याप्त राशन और खाद्य सामग्री आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से आवश्यक मरम्मत कार्य करने के निर्देश भी दिए।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि पेयजल आपूर्ति को तत्काल बहाल किया जा रहा है और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां रहना सुरक्षित नहीं है, वहां परिवारों का विस्थापन किया जाएगा। आपदा सर्वे हेतु वाडिया संस्थान की टीम एक सप्ताह में पहुंचेगी। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर आयोजन, कृषि हानि का आकलन, तथा ग्रामीण मार्गों की मरम्मत और वैकल्पिक रास्तों के निर्माण के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि जिला प्रशासन, मा. मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में, सभी विभागों के समन्वय से युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य कर रहा है। हमारा उद्देश्य न केवल त्वरित राहत पहुंचाना है, बल्कि प्रभावित परिवारों की मूलभूत आवश्यकताओं की सतत पूर्ति भी सुनिश्चित करना है। हम हर गांव में पहुंचकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं और पुनर्निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधीक्षण अभियंता महिपाल सिंह रावत, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण सैनी, पेयजल मो. मीशम, उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल श्रेष्ठ गुनसोला, अधिशासी अभियंता लोनिवि विवेक सेमवाल, निर्माण खंड रीना बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed