उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विभाग ने 12 अगस्त से 15 अगस्त तक बारिश को लेकर पूर्वअनुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 12 अगस्त को हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में जहां भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट है तो वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.: उत्तराखंड में आफत की बारिश अभी रूकने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने आगामी तीन दिनों के लिए केदारनाथ धाम यात्रा स्थगित कर दी है.
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी विभागों को सतर्क और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. वॉर्निंग सिस्टम का परीक्षण किया गया है और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है.यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम की यात्रा अगले तीन दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोक दी गई है. सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोनों में 24 घंटे जेसीबी व पोकलैंड मशीनें तैनात की गई हैं, ताकि मार्ग बाधित होने पर तुरंत खोलने की कार्रवाई हो सके. साथ ही पुलिस, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन टीमों को लगातार अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये है.