30 August 2025

अगले कुछ घंटे भारी, तेज बारिश-बाढ़ की चेतावनी, बारिश से पानी पानी हुई राजधानी

0
IMG-20250811-WA0192

 

देहरादून – भारी बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार है। राजधानी देहरादून में नदी नालों ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। सड़कें पानी से लबालब हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, साथ ही देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर में कम से मध्यम स्तर की बाढ़ की चेतावनी जारी की है। सभी लोगों से सुरक्षित साथानों पर रहने और नदी किनारे न जाने की अपील की जा रही है।

पानी पानी राजधानी

सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद राजधानी देहरादून बेहाल है। जगह जगह जलभराव और नदी नालों में उफान से जन जीवन अस्तव्यस्त है। बारिश का सबसे ज्यादा कहर देहरादून के सहस्रधारा रोड, नालापानी क्षेत्र में देखने को मिलेगा। रायपुर में नाला उफान पर आने से आधा दर्जन से ज्यादा मवेशी एक के बाद एक बहते नजर आ रहे हैं।

आईटीपार्क चौक में भी अचानक पानी आने से काफी देर तक जाम लगा रहा। यहां पर वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है। टपकेश्वर मंदिर के किनारे तमसा नदी का रौद्र रूप लोगों को डरा रहा है। नाला पानी की राव में पानी भरकर सड़क तक आ गया है। नाले में उफान से कई सरकारी भवनों, आवासीय भवनों और सड़क पर खतरा पैदा हो गया है। आमतौर पर सूखी दिखने वाली रिस्पना नदी प्रचंड वेग से बह रही है। यहां नदी किनारे बसी बस्तियों पर खतरा मंडरा रहा है। शहर के कई हिस्सों में जलभराव से ट्रैफिक के पहिए थम से गए हैं। उधर मालदेवता की तरफ सौंग और बांदल नदियां भी उफान पर हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन चार घंटों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर जैसे मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, रानीखेत, कोटद्वार और इनके आस पास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा और तीव्र से बहुत तीव्र दौर/तूफान/बिजली गिरने की बहुत की आशंका है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी , पौड़ी, नैनीताल पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर में कम से मध्यम स्तर की बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

बारिश और भूस्खलन से जगह जगह सड़कें बंद हो गई हैं।  गढ़वाल को कुमाऊं से जोड़ने वाला नैनीताल हाईवे कर्णप्रयाग के पास पहाड़ी से हुए भूस्खलन के चलते जखेड़ में बंद है। वहीं, देर रात बारिश के चलते उमटा के पास मलबा और बोल्डर आने से हाईवे बाधित हो गया था जिसे सुबह खोला गया। मलबा आने से वहां से गुजर रही एक टैक्सी वाहन मलबे में फंस गया।

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन

जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर अचानक भूस्खलन होने से लोग बाल- बाल बचे। जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पुलिस चौकी से आगे घिडिका में चट्टानी मलवा पत्थरों के आने से बंद है।

बदरीनाथ हाईवे बंद

पीपलकोटी के भनेर पानी में बदरीनाथ हाईवे सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सुचारू हो गया है। हाईवे रविवार को शाम पांच बजे अवरुद्ध हो गया था। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। हाइवे खुलने पर दोनों ओर फंसे करीब 1000 लोगों को उनके गंतव्य को भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed