आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास में लायें तेजी

पौड़ी –मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों द्वारा राहत और पुनर्वास कार्यों को तेजी से संपादित किया जा रहा है। हाल ही में हुई भारी बारिश से जनपद के कई इलाकों में बाधित सड़क मार्ग, बिजली और पेयजल आपूर्ति को बहाल करने के साथ ही आपदा प्रभावित परिवारों को राहत देने के कार्य में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया कण्ट्रोल रूम से लेकर ग्राउंड ज़ीरो तक स्वयं मॉनिटरिंग कर रही हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर भूगर्भीय सर्वेक्षण के लिए शासन से पत्राचार किया गया था। जिलाधिकारी के अनुरोध पर शासन ने भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के तीन अधिकारियों की टीम गठित की है। टीम में उप निदेशक/भू वैज्ञानिक डॉ. अमित गौरव, सहायक भू वैज्ञानिक कृष्ण सिंह सजवाण और प्राविधिक सहायक रूचि गोदियाल को शामिल किया गया है। यह टीम आपदा प्रबंधन विभाग के साथ समन्वय करते हुए आपदाग्रस्त क्षेत्रों के भूगर्भीय सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही भविष्य में आपदा से बचाव एवं सुरक्षा पर सुझाव देगी।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि प्रभावित परिवारों को मौके पर राहत राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है, साथ ही उन्हें उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है और खाद्य और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गयी है। वहीं विभागीय दल क्षतिग्रस्त बिजली और पानी की लाइनों को दुरुस्त करने के साथ वैकल्पिक आपूर्ति भी सुनिश्चित कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि राजस्व विभाग भी क्षेत्रवार क्षति का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर रहा है और संबंधित विभागों को सूचित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मिले और भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचाव के ठोस उपाय किए जा सकें।