धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी, 274 लोगों को किया गया रेस्क्यू

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा का आज तीसरा दिन है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
आपदा के दूसरे दिन खराब मौसम ने राहत कार्यों में बाधा डाली, वहीं टूटी हुई सड़कों के चलते टीमों को ग्राउंड जीरो तक पहुंचने में मुश्किलें आईं। हालात को देखते हुए हेलीकॉप्टर सेवा की मदद ली गई। अब तक इस आपदा में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं।
रेस्क्यू टीमों ने 274 लोगों को गंगोत्री और आसपास के क्षेत्रों से सुरक्षित निकालकर हर्षिल पहुंचाया है। सभी लोग सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को स्वयं धराली और हर्षिल पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
वहीं, बुधवार को उत्तराखंड के चारों सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर धराली आपदा की जानकारी दी। पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।