उत्तरकाशी: धराली में बादल फटने से खीर गंगा में आई बाढ़ , दुकानें, होटल और होम स्टे आये बाढ की चपेट में

उत्तरकाशी, 5 अगस्त : मौसम ने अब ले लिया बिकराल रूप –उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में मंगलवार सुबह खीर गाढ़ (खीर गंगा नदी) में अचानक जलस्तर बढ़ने से भारी तबाही मच गई। स्थानीय बाजार क्षेत्र में कई दुकानें, होटल और होमस्टे बह गए, जबकि 10 से 12 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। यह घटना उस समय हुई जब लोग अपने दैनिक कार्यों में लगे हुए थे।
स्थानीय निवासी राजेश पंवार के अनुसार, नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से यह बाढ़ आई। लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और पानी ने सब कुछ अपने साथ बहा लिया।
पिछले तीन-चार दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे पूरे जनपद में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, और कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है।
घटना की सूचना मिलते ही भारतीय सेना की हर्षिल यूनिट, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भटवाड़ी से मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन लगातार बारिश और दुर्गम भूभाग के चलते मुश्किलें बनी हुई हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे न जाएं, सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। गंगोत्री धाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों से भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।