30 August 2025

21 जुलाई को भारी बारिश को देखते हुए कक्षा 1से 12तक के सारे स्कूल रहेंगे बंद

0
weather-alert.jpg

मौसम विभाग द्वारा 21 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी एवं केंद्रीय बोर्ड से संबद्ध कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में रविवार, 21 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। भारी वर्षा की स्थिति में स्कूली बच्चों के आवागमन में जोखिम बढ़ जाता है, जिसे टालने के उद्देश्य से यह ऐहतियातन कदम उठाया गया है।

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि मौसम की गंभीरता को समझते हुए बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

वहीं, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और अन्य संबंधित विभागों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित किया जा सके।

  1.  मौसम विभाग का अलर्टभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 जुलाई को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर समेत अन्य इलाकों में जलभराव, भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed